Uncategorized

मध्य प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग की कार्यशाला सम्पन्न

भोपाल । मध्य प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा आयोग के अध्यक्ष द्रविन्द्र मोरे के नेतृत्व में निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम विषय पर समन्वय भवन अपेक्स बैंक परिसर न्यूमार्केट भोपाल में मंगलवार को प्रादेशिक कार्यशाला सम्पन्न हुई । कार्यशाला में बाल कल्याण समिति जे.जे. बोर्ड, सेवाभारती, रेडकास व जनअभियान परिषद से जुड़े एन.जी.ओ. जो बच्चों के क्षेत्र में कार्य कर रहें हैं, प्रतिभागियों के रूप में उपस्थित थे । इस कार्यशाला में 600 प्रतिभागी उपस्थित थे । कार्यशाला का शुभारंभ माँ सरस्वती पूजन व दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
कार्यशाला में मुख्य अतिथि विष्णु दत्त शर्मा सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपने उद्बोधन में कार्यशाला में बाल कल्याण समिति, जे.जे. बोर्ड, सेवाभारती रेडकास व जनअभियान परिषद आदि संस्थाओं को एक मंच पर एकत्रित होकर सहभागिता करने की प्रशंसा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोपाल कृष्ण गोदानी, प्रांत अध्यक्ष सेवाभारती द्वारा की गई, साथ ही उपाध्यक्ष जन अभियान परिषद से विभाष उपाध्यक्ष अध्यक्ष रेडकास सोसायटी, डॉ. गगन कोल्हे विशिष्ट अतिथि बाल आयोग के पूर्व अध्यक्ष, राघवेन्द्र शर्मा बाल आयोग के अध्यक्ष, द्रविन्द्र मोरे एवं आयोग के समस्त सदस्य मंच पर उपिस्थत थे । सर्वप्रथम आयोग के सदस्य द्रविन्द्र मोरे द्वारा स्वागत भाषण दिया गया और स्वागत किया गया। इसी के साथ सभी गणमान्य जनों का उद्बोधन और मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का संचालन, आयोग की मा, सदस्य डॉ. निवेदिता शर्मा द्वारा व आभार प्रदर्शन मा सदस्य डॉ. निशा श्रीवास्तव द्वारा किया गया। 
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए रमाकांत तिवारी, समन्वयक राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम विषय पर विस्तृत वक्तव्य दिया गया। बाल आयोग की मा. सदस्य ओंकार सिंह जी.मा सदस्य डॉ. निशा श्रीवास्तव, मा. डॉ. निवेदिता शर्मा, अनुराग पाण्डेय, मेघा पवार, सोनम निनामा द्वारा अपने-अपने विषयों पर वक्तव्य दिया । द्वितीय सत्र का आभार आयोग की मा. सदस्या श्रीमती सोनम निनामा द्वारा व्यक्त किया ।
इस वृहद कार्यशाला से निश्चित ही बच्चों के क्षेत्र में कार्य कर रहे सभी प्रतिभागी कार्यशाला से प्रशिक्षित होकर बाल कल्याण से जुड़ी सभी जानकारियों को धरातल पर पहुंचायेंगे ।

Related Articles