नूतन महाविद्यालय में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पर कार्यशाला आयोजित
भोपाल । भारत सरकार के पर्यावरण मंत्रालय के तत्वावधान मे पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन के सौजन्य से सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर (स्वशासी) महाविद्यालय, भोपाल के ईको क्लब ंकी छात्राआंें ने कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय सभागार के उद्यान का शैक्षणिक भ्रमण किया, जिसमें म.प्र. राज्य पर्यटन विकास निगम के उद्यानिकी अधिकारी डाॅ. कृपाण सिंह वर्मा क निर्देशन में छात्राओं को उद्यानिकी संबंधी हाईटेक इरिगेशन सिस्टम, लगभग 30 प्रकार के गार्डन टूल्स व मशीनरी का लाईव डेमोन्स्ट्रेशन, प्लांट प्रपोगेशन मेथड का लाइव डेमो, पत्तीखाद बनाना, वर्मीकम्पोस्ट बनाना, आॅर्गेनिक मेन्योर बनाना, आर्गेनिक किचन गार्डन बनाना, नक्षत्र गार्डन तथा इस वृहद उद्यान के फ्लोरा एवं फाॅना का बायोडाईवर्सिटी अध्ययन करवाया गया। छात्राओं ने इस वृहद् उद्यान में उग रहें आकर्षक व रंग बिरंगेे फूलों औश्र पौधों की विविधता के साथ वहाँ के पारिस्थितिकी तंत्र को समझा तथा उद्यान में विहंगम दृश्यों को अपने कैमरें में कैद किया । प्रकृति की इस आकर्षक छटाँ से प्रभावित होकर छात्राओं ने अपने घर-आँगन में बगिया लगाने, प्रदूषण कम करने, घर के कचरे को खाद में बदलने का संकल्प लिया। इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्राओं मे ंपर्यावरण के प्रति जागरूकता तथा लगाव पैदा करना था साथ ही छात्राओं को यह बोध कराना कि पर्यावरण, प्रकृति और उस पर आधारित जीवन में संतुलन तथा सतत् विकास के साथ जैव संरक्षण का महत्व कितना अधिक है। उद्यान मंे लगभग प्रकार के पौधों की जानकारी छात्राओं ने प्राप्त की। महाविद्यालय की से अधिक छात्राओं ने इस कार्यशाला में उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा इस अवसर ईको क्लब प्रभारी डाॅ. दीप्ति संकत सहित कई प्राध्यापक भी उपस्थित रहें। छात्राओं ने लाईफस्टाईल फाॅर एन्वायरोन्मेन्ट की प्रतिज्ञा की तथा पर्यावरण के अनुकूल आदतों को अपना कर, पर्यावरण संरक्षण के संदेश को परिवार व समाज में फैलाने का वादा किया।