Uncategorized

नूतन कन्या महाविद्यालय में हाइड्रोपोनिक्स पर कार्यशाला आयोजित

भोपाल । सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर (स्वशासी) महाविद्यालय में हाइड्रोपोनिक्स कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के इको क्लब की छात्राओं ने बड़ी संख्या में भागीदारी की । इस कार्यशाला को ऐप्को, भोपाल के सौजन्य से आयोजित किया गया । हाइड्रोपोनिक्स के मॉडल को ग्रीनहाउस में स्थापित कर संपूर्ण कार्य प्रणाली का प्रदर्शन किया गया । कार्यशाला मे इको क्लब प्रभारी एवं विषय विशेषज्ञ डॉ. दीप्ति संकत द्वारा विस्तारपूर्वक तकनीकी जानकारी प्रदान की गई। हाइड्रोपोनिक्स आधुनिक कृषि एवं पुष्प उत्पादन की वह तकनीक है, जिसमें पौधों को बिना मिट्टी के लगाया जाता है एवं बहुत अधिक मात्रा में उत्पादन प्राप्त किया जाता है । इस तकनीक में बहुत कम पानी की आवश्यकता होती है, कम स्थान में, बिना मौसम और ऋतुओं के प्रभाव में, अधिक फसल उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है। इन फसलों का पोषक मूल्य अधिक होता है, कम समय में उत्पादन होता है, रोग रहित सब्जियों की फसल को प्राप्त किया जा सकता है। कार्यशाला में डॉ. मुकेश दीक्षित, आइ.क्यू.ए.सी. प्रभारी द्वारा छात्राओं को इस दिशा मे रोजगार के अवसरों से अवगत कराया गया तथा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रजनी श्रीवास्तव द्वारा इस आधुनिक कृषि को अपनाए जाने पर जोर दिया, छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए, आशीर्वचन दिए । इस कार्यशाला में बड़ी संख्या में उत्साह पूर्वक छात्राओं ने भाग लिया एवं अपनी जिज्ञासा हेतु प्रश्न करें । कार्यशाला के सफल आयोजन उपरांत कुमारी सुहानी नटेरिया ने आभार प्रदर्शन किया।

Related Articles