Uncategorized

उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान में पाइथन पर कार्यशाला की शुरुआत

भोपाल । उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान के कम्प्यूटर विज्ञान विभाग के तत्वाधान में पाइथन पर एक कार्यशाला की शुरुआत की गयी | कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के संचालक डॉ. प्रज्ञेश कुमार अग्रवाल ने की, विषय विशेषज्ञ किर्ती शेवड़े ने पाइथन सॉफ्टवेर के उपयोगिता के बारे मे विस्तार से चर्चा की | कार्यक्रम संयोजक डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि इस कार्यशाला के अगले छ: दिनो तक पाइथन की उपयोगिता कृत्रिम बुद्धिमता के क्षेत्र में किस तरह से हो सकती है पर केन्द्रित होगी | कार्यक्रम में 90 प्रतिभागियों ने भाग लिया | कार्यक्रम का अन्त सह-संयोजिका डॉ. मेघना दुबे द्वारा धन्यवाद ज्ञापन द्वारा किया गया |

Related Articles