विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने धो डाला
टी20 वर्ल्ड कप से पहले वॉर्मअप मैच में दिखाई अपनी तैयारी
नई दिल्ली,। टी20 वर्ल्ड कप जीतने के इरादे से वेस्टइंडीज पहुंची ऑस्ट्रेलिया टीम को जोरदार झटका लगा है। मेजबान वेस्टइंडीज ने वॉर्मअप मैच में ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह हराया है। ऑस्ट्रेलिया को हार से ज्यादा इस बात की चिंता सता रही है कि गेंदबाजों की बुरी तरह पिटाई हुई। वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 विकेट पर 257 रन बनाए। निकलस पूरन के बल्ले ने मैदान पर तहलका मचा दिया। पूरन ने 25 गेंद में 75 रन ठोके। उन्होंने 25 में से 13 गेंदों को बाउंड्री पार कराई, जिसमें 8 छक्के शामिल थे।
टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने से महज दो दिन पहले मेजबान वेस्टइंडीज ने अपनी तैयारियों का ट्रेलर दिखा दिया। विंडीज की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्मअप मैच में 257 रन बनाए जिसमें पूरन को कप्तान रोवमन पॉवेल का साथ मिला। पॉवेल ने 25 गेंद पर 50 रन बनाए। शेरफन रदरफोर्ड ने 18 गेंद पर 42 और जॉनसन चार्ल्स ने 31 गेंद पर 40 रन की पारी खेली। शिमरन हेटमायर 18 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मुकाबले में पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क के बिना उतरी थी उनकी कमी टीम को खली। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 2 विकेट पर एडम जम्पा ने लिए इसके लिए उन्हें 62 रन देने पड़े। एश्टन एगर और टिम डेविड ने एक-एक विकेट लिया।
258 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम पूरे मैच में कभी भी जीत के करीब नहीं दिखी। उसके ओपनर डेविड वॉर्नर ने 6 गेंद पर 15 रन बनाकर अच्छी शुरुआत की, लेकिन ज्यादा नहीं खेल पाए। दूसरे ओपनर एश्टन एगर 13 गेंद पर 28 रन बनाकर आउट हो गए। तीसरे नंबर पर मैदान में उतरे कप्तान मिचेल मार्श 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 60 रन में 3 विकेट गंवा दिए। ऑस्ट्रेलियन टीम की ओर सिर्फ जोश इंग्लिस (55) ही अर्धशतक बना पाए। टिम डेविड और मैथ्यू वेड 25-25 रन बना पाए।
तेज गेंदबाज नाथन एलिस और एडम जम्पा ने आखिरी ओवरों में अच्छे हाथ दिखाए, लेकिन इससे मैच पर कोई असर नहीं हुआ। एलिस ने 22 गेंद पर 39 और जम्पा ने 16 गेंद पर 21 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 222 रन ही बना सकी। वेस्टइंडीज के लिए गुडाकेश मोती और अल्जारी जोसेफ ने 2-2 विकेट लिए। अकील हुसैन, शमार जोसेफ और ओबेद मैकाय को एक-एक विकेट मिला और इंडीज ने मैच जीत लिया।