Uncategorized
विश्व स्वास्थ्य दिवस : औद्योगिक क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविरआयोजित, सात सौ से अधिक लाभान्वित
भोपाल । विश्व स्वास्थ्य दिवस के आयोजनों की शुरुआत समग्र स्वास्थ्य शिविर के आयोजन के साथ गोविन्दपुरा औद्योगिक क्षेत्र में हुई।गोविन्दपुरा औद्योगिक श्रमिकों व अन्य स्थानीय नागरिकों की आवश्यकता के मद्दे स्नज़र इस वास्थ्य जागरूकता , परामर्श एवं उपचार शिविर का आयोजन विगत शनिवार को औद्योगिक क्षेत्र गोविंदपुरा के मध्य स्थित संजीवनी पॉलीक्लिनिक में किया गया । शिविर में औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले व रहने वाले कर्मचारियों, श्रमिकों एवं उनके परिजनों के साथ – साथ स्थानीय रहवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार दिया गया। स्वास्थ्य शिविर में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एसोसिएशन द्वारा विशेष रूप से सहयोग करते हुए क्षेत्र में संचालित सभी इकाइयों के संचालकों
को इसकी सूचना देते हुए अपनी अपनी इकाई में कार्यरत श्रमिकों व अन्य कर्मचारियों को इसमें भाग लेने और इसका फ़ायदा उठाने हेतु प्रेरित किया गया ।
इस शिविर में न केवल एलोपैथी बल्कि आयुष सेवाएँ भी उपलब्ध कराई गई जिसका नेतृत्व ज़िला आयुर्वेद कार्यालय के डॉ शशांक झा कर रहे थे।
शिविर में 719 नागरिकों ने स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया। शिविर में उपचार सेवाओं के साथ-साथ स्वास्थ्य जागरूकता हेतु परिवार कल्याण परामर्श सेवाएं , टीबी , मलेरिया , कुष्ठ, एच आई वी, स्वच्छता,पोषण आहार, एनीमिया से बचाव की जानकारी के लिए परामर्श सत्र भी आयोजित किए गए।
शिविर में महिला रोग परामर्श , शिशु रोग परामर्श, त्वचा रोग ,मानसिक रोग, बी सी जी टीकाकरण, जैपनीज इंसेफेलाइटिस टीकाकरण , फिजियोथैरेपी, आयुष उपचार, योग परामर्श, आभा आईडी क्रिएशन , परिवार कल्याण परामर्श सेवाएं दी गईं। स्वास्थ्य शिविर में स्त्री रोग, शिशु रोग, मानसिक रोग, त्वचा रोग उपचार विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया गया। महिलाओं की विभिन्न समस्याओं जैसे माहवारी में होने वाली परेशानी, बच्चेदानी का नीचे आना, निसंतानता , मेनोपॉज, पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम इत्यादि का परामर्श एवं उपचार महिला रोग विशेषज्ञों द्वारा दिया गया। इस दौरान 62 महिलाओं एवं किशोर उम्र की बालिकाओं ने स्वास्थ्य परामर्श लिया। शिशु रोगों के लिए 32, त्वचा रोगों के लिए 102 एवं मानसिक रोगों के लिए 32 लोगों को परामर्श और उपचार दिया गया।
शिविर में आरंभ संस्था के सहयोग से मोबाइल आई हेल्थ यूनिट द्वारा 207 लोगों के नेत्र परीक्षण किए गए, जिनमे से 8 मरीजों में मोतियाबिंद पाया गया। जिन्हें सर्जरी के लिए रेफर किया गया है। 134 मरीजों को निशुल्क चश्मे दिए गए हैं । शिविर में 20 लोगों को आभा आई डी बनाई गई है। 325 लोगों में उच्च रक्तचाप की जांच की गई जिसमें 22 मरीजों में हाई ब्लड प्रेशर मिलने पर उपचार दिया गया। 211 लोगों की डायबिटीज की जांच में 16 नए मरीज पाए गए हैं।
स्वास्थ्य शिविर में वयस्क बी सी जी टीकाकरण एवं जैपनीज इंसेफेलाइटिस टीकाकरण भी किया गया। इस दौरान 51 लोगों को बी सी जी एवं 8 बच्चों को जे ई टीका लगाया गया। शिविर में आयुष सेवाओं के अंतर्गत आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी चिकित्सा एवं योग परामर्श सेवाएं भी दी गई, जिसमें 105 मरीजों ने उपचार लिया। 213 लोगों का दंत परीक्षण एवं 8 लोगों को फिजियोथेरेपी सेवा दी गई। 285 पैथोलॉजी टेस्ट भी किए गए। शिविर में ब्लड डोनेशन वेन के माध्यम से रक्तदान भी करवाया गया।
शिविर के आयोजन की परिकल्पना के बारे में बताते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बताया गया कि इस शिविर का आयोजन विश्व स्वास्थ्य दिवस की इस वर्ष की theme “My Health, My Right” के परिप्रेक्ष्य में किया गया था। औद्योगिक क्षेत्र के श्रमिक एवं कर्मचारी काम की अवधि के कारण स्वास्थ्य सुविधाओं हेतु दूर नहीं जा सकते अतः सुविधाएँ उनके क़रीब लायी गई; साथ ही शिविर उनके कार्य के समय के पूर्व से प्रारंभ कर, उनके भोजन अवकाश पर भी जारी रखा गया ताकि अधिक से अधिक श्रमिक इसका लाभ उठा सकें।