Uncategorized

वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ़ डिज़ाइन ने मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. अनिल डी. सहस्रबुद्धे ने तीसरे दीक्षांत समारोह की मेजबानी की

दिल्ली-एनसीआर। वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ़ डिज़ाइन (WUD) ने सोनीपत परिसर में अपने तीसरे दीक्षांत समारोह के दौरान 160 छात्रों को डिग्री प्रदान करते हुए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। इसमें डिज़ाइन से संबंधित विभिन्न विषयों की पढ़ाई करने वाले बैचलर्स एवं मास्टर्स डिग्री के छात्र शामिल थे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित, डॉ. अनिल डी. सहस्रबुद्धे (अध्यक्ष, राष्ट्रीय शिक्षा प्रौद्योगिकी फोरम (NETF), अध्यक्ष, ECNAAC और अध्यक्ष, NBA) तथा सम्माननीय अतिथि भारत में फिनलैंड के राजदूत, महामहिम किम्मो लाहदेविर्ता सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति से दीक्षांत समारोह की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. अनिल डी. सहस्रबुद्धे ने अपने संबोधन में कहा, “शिक्षा चुनौतियों और विभिन्न प्रकार के अनुभवों के साथ जीवन को आकार देने वाला सफ़र है। कामयाबी का मतलब सिर्फ पदक हासिल करना नहीं है, बल्कि यह पूरा सफ़र ही सबसे बड़ी सफलता है। संस्थान के स्नातक, अब एक प्रोफेशनल के तौर पर अपने जुनून और सच्ची लगन के साथ देश के भविष्य को आकार देने के लिए तैयार हैं। लीडरशिप के लिए अटल इरादा और असफलताओं को स्वीकार करना सबसे ज्यादा मायने रखता है। भविष्य में, इस संस्थान के छात्र नेतृत्वकर्ता की भूमिका निभाएंगे और इनोवेशन के प्रति दृढ़ संकल्प के साथ अगली पीढ़ी को प्रेरित करेंगे।”
महामहिम राजदूत किम्मो लाहदेविर्ता ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, “इस समारोह का हिस्सा बनना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है। हमारा विज़न और WUD के मूल्यों के अनुरूप है जिसमें फिनलैंड और भारत, दोनों देशों की संस्कृति से सीखने के अनुभवों की अहमियत पर बल दिया गया है। वैश्विक सम्मेलनों में WUD की सक्रिय भागीदारी के साथ-साथ फिनलैंड में आल्टो यूनिवर्सिटी और हेम यूनिवर्सिटी ऑफ एप्लाइड साइंसेज जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ छात्रों के परस्पर आदान-प्रदान के कार्यक्रमों से यह बात जाहिर होती है, कि यह संस्थान शिक्षण के अंतर्राष्ट्रीय मानकों को बनाए रखने के इरादे पर अटल है। साथ मिलकर की गई यह कोशिश न केवल सांस्कृतिक समझ को बढ़ावा देती है, बल्कि ज्ञान के वैश्विक आदान-प्रदान में भी योगदान देती है, और इसी वजह से WUD पूरी दुनिया में उत्कृष्ट अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा का प्रतीक बन गया है।”
इस समारोह में न केवल अकादमिक उपलब्धियों का सम्मान किया गया, बल्कि यह भी दिखाया गया कि विश्वविद्यालय अपने छात्रों के नज़रिये को वैश्विक स्तर का बनाने के लिए पूरी तरह समर्पित है। इस अवसर पर तीन प्रतिष्ठित पदक प्रदान किये गये, जो शैक्षणिक उत्कृष्टता को पहचानने और पुरस्कृत करने के लिए WUD की प्रतिबद्धता को उजागर करती है। स्कूल ऑफ़ डिज़ाइन की सुश्री वृंदा सिंघल को चांसलर्स गोल्ड मेडल प्रदान किया गया, जो सर्वोच्च सम्मान है और साल 2023 के बैच की असाधारण उपलब्धियों का प्रतीक है। इसके अलावा, हर पाठ्यक्रम में अव्वल दर्जे का प्रदर्शन करने वाले छात्रों को निर्धारित मानदंडों के अनुरूप स्वर्ण एवं रजत पदक प्रदान किए गए।
WUD के वाइस-चांसलर, डॉ. संजय गुप्ता ने अपना उत्साह जाहिर करते हुए कहा, “हम उपलब्धियों का जश्न मनाने, अपने प्रभाव को स्वीकार करने और चुनौतियों से निपटने के चौराहे पर खड़े हैं, और मुझे पूरा यकीन है कि वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ़ डिज़ाइन आने वाले समय में उत्कृष्टता का प्रतीक बना रहेगा। हम क्रिएटिविटी और इनोवेशन के साथ-साथ वैश्विक नागरिक बनने की भावना को बढ़ावा देने के अपने संकल्प पर कायम हैं। मैं 2023 की स्नातक कक्षा को अपनी हार्दिक बधाई देता हूँ, और मुझे पूरा विश्वास है कि प्रत्येक छात्र डिज़ाइन की दुनिया और उससे आगे अपना महत्वपूर्ण योगदान देगा। आशा है कि उनकी आगे की यात्रा भी वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ़ डिज़ाइन में बिताए गए वर्षों की तरह प्रेरणादायक होगी।”
इस समारोह में छात्रों को डिग्रियाँ प्रदान की गईं और एक डिज़ाइन प्रोफेशनल की शपथ ली गई, जो संस्थान के ग्रेजुएट छात्रों के प्रोफेशनल के तौर पर अपने सफ़र की शुरुआत का प्रतीक है। WUD ने छात्रों को आत्मविश्वास भरी विदाई दी, और संस्थान इस बात को लेकर आश्वस्त है कि छात्र बेहतरीन प्रोफेशनल के तौर पर अपने सफ़र की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार है। भविष्य के डिज़ाइन लीडरों को आकार देने वाले इस संस्थान के तीसरे दीक्षांत समारोह में बैचलर्स एवं मास्टर्स डिग्री के छात्रों की उपलब्धियों को सम्मानित किया गया। डिग्री पाने वाले सभी छात्र ज्ञान, प्रोत्साहन और वैश्विक दृष्टिकोण से लैस हैं, जो डिजाइन और उससे आगे की दुनिया में सार्थक योगदान देने के लिए तैयार हैं।
इस साल WUD के लगभग 90% छात्रों ने प्लेसमेंट प्राप्त किया। 2023 के स्नातक बैच के लिए छात्रों के लिए औसत वार्षिक वेतन 5.1 LPA है। 2023 बैच के लिए दिया जाने वाला उच्चतम वेतन 12.5 LPA है। छात्रों को नियुक्ति देने वाली बड़ी कंपनियों में रिलायंस ब्रांड्स, टाटा, एयरटेल, मैक्स, एबिनबेव, ओगिल्वी, डेंटसु, एलेक्सी, लियो बर्नेट, हेटिच, शाही एक्सपोर्ट्स, पायल जैन, सत्या पॉल, थेंस, सांकुल और भूटान सरकार शामिल थे।
प्रमुख भागीदारों में स्कूल ऑफ फैशन के डीन, प्रोफेसर देवेंदर सिंह खरब; स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन के डीन, प्रोफेसर अंजन; स्कूल ऑफ विजुअल आर्ट्स के डीन, प्रोफेसर राजन श्रीपाद फुलारी; स्कूल ऑफ डिज़ाइन के डीन, प्रोफेसर बलबीर सिंह; स्कूल ऑफ बिजनेस की डीन, प्रोफेसर सनमित्र चित्ते; स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर के डीन, प्रोफेसर शालीन शर्मा; स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स की डीन, प्रोफेसर पारुल पुरोहित वत्स इस समारोह में उपस्थित थे। चांसलर डॉ. हुकुम चंद बंसल और वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ डिज़ाइन के वाइस-चांसलर डॉ. संजय गुप्ता ने धन्यवाद प्रस्ताव के साथ इस समारोह का समापन किया।

Related Articles