Uncategorized

वाल्मी में वर्ल्ड वाटर डे का आयोजन संपन्न

 भोपाल। वाल्मी के संयुक्त तत्वाधान में 19 मार्च 2022 को वर्ल्ड वाटर डे का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव एसएन मिश्रा मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे. कार्यक्रम में डब्ल्यू आर डी एवं अर्बन डेवलपमेंट कंपनी, पीएचई, पीडब्ल्यूडी के वरिष्ठ अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता, वाल्मी के अभियंता, विभिन्न विभागों के अभियंताओं, तकनीकी शिक्षण संस्थाओं के प्रोफ़ेसर एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस एन मिश्रा द्वारा मध्यप्रदेश में वाटर मैनेजमेंट की दिशा में उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी. मध्य प्रदेश राज्य केंद्र के चेयरमैन इंजी राजेश बिसारिया द्वारा सभी का स्वागत किया गया । उन्होंने इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स के प्लेटफार्म पर तकनीकी को आगे बढ़ाने के लिए सभी से कार्यक्रम आयोजित करने का आग्रह किया, जिसमें विद्यार्थी भी शामिल हो. कार्यक्रम के कन्वीनर इंजीनियर पीके तिवारी द्वारा वर्ल्ड वाटर डे की थीम पर प्रकाश डाला गया. इंजी विकास राजोरिया एवं इंजी शुभंकर विश्वास द्वारा मुख्य वक्ताओं के रूप में विषय पर प्रकाश डाला. अंत में इंस्टीट्यूशन आफ इंजिनियर्स मध्यप्रदेश राज्य केंद्र के ऑनरेरी सेक्रेटरी डॉ मुकेश मिश्रा द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया.

Related Articles