Uncategorized

पाई पाई के लिए परेशान बांग्लादेश ने सऊदी अरब से लगाई मदद की गुहार

जद्दा । बांग्लादेश आर्थिक संकट से गुजर रहा है और आर्थिक चुनौतियों से निपटने के लिए सरकार सऊदी अरब की ओर देख रही है। इसके अलावा हसन महमूद ने गाजा संकट पर जेद्दा में हुई ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कॉपरेशन की मीटिंग में भी हिस्सा लिया।

इस बैठक में ओआईसी से जुड़े देशों के दर्जनों विदेश मंत्रियों ने हिस्सा लिया। सऊदी विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान से मुलाकात के बाद बांग्लादेश के विदेश मंत्री ने बैठक पर अपनी संतुष्टि जाहिर की और सऊदी से मदद की उम्मीद जताई। बीपीसी (बांग्लादेश पेट्रोलियम कार्पोरेशन) के डिप्टी मैनेजर ने मीडिया को बताया कि बांग्लादेश अपने घटते विदेशी मुद्रा भंडार की वजह से तेल की पेमेंट के लिए संघर्ष कर रहा है। ऐसे में सऊद अरब से मिला सहयोग मददगार साबित होगा। बांग्लादेश वर्तमान में सऊदी अरामको से लगभग 700,000 मीट्रिक टन कच्चे तेल का आयात करता है और अब तक जेद्दा स्थित इंटरनेशनल इस्लामिक ट्रेड फाइनेंस कॉरपोरेशन के फंड की मदद से सऊदी को समय पर भुगतान करने में कामयाब रहा है।

Related Articles