बहन से ज्यादती के आरोपी युवक का भाई ने चाकूओ से गोदकर मार डाला
भोपाल । राजधानी भोपाल के शाहजहांनाबाद थाना इलाके में दिन दहाड़े युवक की चाकुओ गोदकर हत्या कर दी गई। आरोपी एक युवती का भाई है, बताया गया है कि आरोपी की बहन ने मृतक के खिलाफ पू्र्व में ज्यादती का प्रकरण दर्ज कराया था। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोयल धाम के पीछे ईदगाह हिल्स संजय नगर में रहने वाला 20 वर्षीय सोनू सूर्यवंशी पिता लखन सूर्यवंशी मेहनत-मजदूरी करता था। गुरुवार दोपहर करीब पौने दो बजे वह घर से काम पर जाने के लिए निकला था। रास्ते में उसे मोहल्ले में ही रहने वाला आरोपी सोनू नामक युवक मिला जिससे उसकी किसी बात पर कहासुनी हुई इसी बीच आरोपी सोनू ने अपने पास रखा चाकू निकालकर सोनू सूर्यवंशी पर ताबड़तोड़ वार करना शुरु कर दिये। बताया गया है कि आरोपी सोनू के साथ उसका एक साथी भी मौजूद था। आरोपी ने सोनू सूर्यवंशी की पीठ और कमर पर करीब चार-पांच वार किए। हमले से घायल जमीन पर गिरा सोनू खून से लथपथ हो गया, इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। आसपास के लोगो ने घायल को उपचार के लिये हमीदिया अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार शुरुआती जॉच में सामने आया है कि आरोपी सोनू की बहन से मृतक का सोनू सूर्यवंशी की पुरानी जान पहचान थी। उनके बीच पूर्व में प्रैम-प्रंसग की बात भी सामने आई है। युवती उसके खिलाफ दुष्कर्म का प्रकरण भी दर्ज करा चुकी थी। इसी कारण उनके बीच पुरानी रंजिश चल रही थी। मृतक के रिश्तेदारो का आरोप है कि सोनू और उसके साथी राहुल नाम के युवक ने मिलकर पुरानी रजिंश के चलते सोनू सूर्यवंशी की हत्या की है। सनसनीखेज हत्याकांड की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये भेजते हुए आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरु कर दिये है। पुलिस ने पीएम रिर्पोट के आधार पर प्रकरण में हत्या का मामला दर्ज किये जाने की बात कही है।