हाथ पर ब्लेड मारने के बाद युवक ने फांसी लगाकर दी जान
भोपाल । राजधानी के बिलखिरिया थाना इलाके में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया गया है कि फांसी लगाने से पहले मृतक ने अपने एक हाथ पर ब्लेड से दो बार कट मारे थे। पुलिस के अनुसार ट्रांसपोर्ट नगर में स्थित झुग्गी बस्ती में किराए से रहने वाला 28 वर्षीय राजीव प्रजापति पिता स्वर्गीय श्रीराम प्रजापति ऑटो चलाता था। राजीव अविवाहिता था, और यहॉ अकेला रहता था। उससे अलग रहने वाले उसके भाई खूबचंद ने पुलिस को बताया उनके एक भाई का पहले देहांत हो चुका है, और परिवार में वह दोनो भाई ही थे। खूबचंद ने बीते दिन दोपहर के समय राजीव को फोन लगाया लेकिन उसने फोन रिसीव नहीं किया। इसके बाद उसने कई फोन लगाए लेकिन राजीव ने एक बार भी बात नहीं की। इसके बाद भाई उसे देखने के लिये उसके कमरे पर गया। कमरे का दरवाजा भीतर से बंद होने पर उसने कई आवाजें दी लेकिन न तो भीतर से कोई जवाब आया और न ही राजीव ने दरवाजा खोला। खिड़की से भीतर झांककर देखने पर खूबंचद को भाई राजीव का शव साड़ी से बने फंदे पर लटका नजर आया। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस टीम दरवाजा तोड़कर भीतर दाखिल हुई इसके बाद शव को फंदे से उतारा गया। जॉच के दौरान सामने आया कि मृतक के एक हाथ में ब्लेड से दो कट मारे गए हैं। वहीं पास में खून के कुछ छींटे और एक ब्लेड पड़ा था। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया है। जॉच टीम का कहना है कि घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट या अन्य सुराग नहीं मिलने से फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस मृतक के भाई के बयान दर्ज करने के साथ ही उसके मोबाइल की कॉल डिटेल की भी जॉच करेगी। जिसके बाद ही कारणो का पता चल सकेगा।