सायबर ठगों के जाल में फंसा युवक, गंवाए लाखों रुपया
उल्हासनगर। सायबर ठगों द्वारा बड़े पैमाने पर लोगों को अपने जाल में फंसाने का गोरखधंधा बदस्तूर जारी है और लोग भी ऐसे जालसाजों के जाल में फंस रहे हैं. एक बार फिर एक युवक को सायबर ठगों ने अपना शिकार बनाते हुए उससे लाखों रुपया ठग लिया. मिली जानकारी के अनुसार अंबरनाथ पूर्व, प्राचीन शिव मंदिर रोड, पालेगांव स्थित पटेल सिग्नेचर बिल्डिंग में रहने वाले व्यवसायी रवि अशोक लाल सिरवानी (37) ने अपने साथ हुई लाखों रूपये की धोखाधड़ी की शिकायत उल्हासनगर पुलिस थाना में दर्ज करवाया है. अपनी शिकायत में उन्होंने पुलिस को बताया कि अज्ञात शख्स ने उनके मोबाइल फोन पर लिंक भेजकर पैसा कमाने का झांसा दिया गया. इसमें कहा गया कि टास्क पूरा करने और पैसा लगाने पर उन्हें आकर्षण रिटर्न मिलेगा. इसके बाद अज्ञात मोबाइल फोन धारक ने उन्हें एक मैसेज भेजा और ऑनलाइन कार्यों के लिए बिनेंस ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा। इसके बाद उनसे उक्त एप पर 12 मार्च को दोपहर 2 बजे से 20 मार्च की शाम 7 बजे तक उल्हासनगर के कैंप दो में कुल 2,61,589 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करवाकर उनके साथ आर्थिक धोखाधड़ी किया. बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है और आगे की जाँच पुलिस उपनिरीक्षक अरविन्द म्हस्के कर रहे हैं.