Uncategorized
आपकी रद्दी बेकार नहीं – रद्दी कैंपेन 4.0,मंथन फाउंडेशन की पहल
भोपाल । मंथन फाउंडेशन द्वारा ख्वाहिशें- एक कोशिश बदलाव की रद्दी कैंपेन (फंड रेजिंग कैंपेन) चलाया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य गरीब व असहाय बच्चों के लिए शिक्षा का स्त्रोत उपलब्ध कराना रखा गया है। प्रति वर्ष दीपावली के अवसर पर लोग इस समय घरों में साफ-सफाई करते हैं जिसके दौरान विभिन्न प्रकार की रद्दी निकलती है जो आपके लिए व्यर्थ हो सकती है परंतु किसी और के लिए शिक्षा का स्रोत बन सकती हैं। इसी रद्दी को आप मंथन फाउंडेशन को दान कर सकते हैं जिससे यह लोग कबाड़ीवाले के सहयोग से उचित दाम पर बेचकर बच्चों के लिए शिक्षा पर काम कर सके।
इस कैंपेन में मंथन फाउंडेशन से जुड़े युवा साथी शहर के विभिन्न इलाकों में जाकर रद्दी इकट्ठा कर रहे हैं ताकि रद्दी को बेचकर उन पैसों से बस्ती के बच्चों को शिक्षित कर सकें।।
मंथन फाउंडेशन के फाऊंडर श्री गौरव म्हसे ने बताया की इस अभियान में 20 युवा साथ मिलकर 3 वर्षो से यह अभियान चलाया गया है। भोपाल के सोसायटी में रद्दी डोनेशन बॉक्स रखवाते है ताकि उस सोसायटी के रहवासियों को दान देने में आसानी हो। पिछले वर्ष लगभग 2000 किलो रद्दी इक्ट्ठा किया गया एवं 5000 से ज्यादा पुराने कपड़े भोपाल रहवासियों द्वारा दान किए गए।
इस वर्ष यह अभियान 6 नवंबर तक चलाया जाएगा। अतः इस दिवाली अपनी रद्दी दान करके इन बच्चों की सहायता कीजिए जो पढ़ाई से कोसों दूर है।