Uncategorized
विसर्जन जूलूस में डांस करने को लेकर हुए झगड़े में युवक पर किया तलवार से हमला
भोपाल । राजधानी के बैरागढ़ थाना इलाके में श्री गणेश विसर्जन समारोह में जुलूस में डांस कर रहे युवक के साथ तीन अरोपियो ने विवाद करते मारपीट कर उसपर तलवार से हमला कर घायल कर दिया। थाना पुलिस के अनुसार बैरागढ़ इलाके में रहने वाले चंद्रप्रकाश तेजवानी निजी व्यवसाय करते है।
गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी देर रात करीब तीन बजे वह गणेश विसर्जन के लिए झांकी के साथ पैदल चल रहे थे। इस दौरान समिति के सदस्य और अन्य लोग भी शामिल थे, जो डीजे की धुन पर डांस कर रहे थे। डांस करने के दौरान ही आरोपी जॉनसन, कोहेनूर और कुलदीप ने नाचने की बात पर उनसे विवाद करना शुरु कर दिया। बहसबाजी होने पर आरोपियो ने उनके साथ गाली गलौच कर झूमाझटकी शुरू कर दी। फरियादी ने उनका विरोध करते हुए गालियां देने से मना किया तब आरोपी मारपीट करने पर उतर आये। मारपीट के बीच ही आरोपियों ने चंद्रप्रकाश पर तलवार से वार कर दिया। तलवार के वार से उनके घातक चोंटं आई और खून निकलने लगा। वारदात के बाद तीनो बदमाश उसे धमकाते हुए वहॉ से फरार हो गये। घायल के परिचितो ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। तलवारबाजी की सूचना मिलते ही तत्काल ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जहॉ उसका में भर्ती कराया युवक का अस्पताल में आपरेशन किया गया है। घायल की हालत स्थिर बताई गई है। बाद में पुलिस ने घायल युवक की शिकायत पर तीनों आरोपियो के खिलाफ मामला कायम कर लिया। अधिकारियो का कहना है कि फरार आरोपियो की गिरफ्तारी के लिये उनके संभावित ठिकानो पर दबिश दी गई थी, लेकिन वो हत्थे नहीं चढ़ सके।