Uncategorized

जयपुर में भीड़ ने पीट-पीटकर युवक को मार डाला

बाइक एक्सीडेंट के बाद झगड़ा, लोगों ने सरिये-रॉड से हमला किया; 9 गिरफ्तार

जयपुर । जयपुर के भीड़भाड़े वाले इलाके में एक युवक की हत्या से दहशत फैल गई है। बाइक की टक्कर के बाद विवाद शुरू हुआ था। इस दौरान झगड़ा कर रहा एक युवक रोकने आए लोगों से गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद लोगों ने सरिये-डंडे से ताबड़तोड़ वार कर उसे लहूलुहान कर दिया था। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
हालांकि, पुलिस ने तेजी दिखाते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। गुस्साए लोगों ने जाम लगा दिया था, जिसे पुलिस ने समझाइश देकर खुलवा दिया। इस केस में पुलिस ने करीब एक 10 से ज्यादा लोगों को राउंडअप भी किया है।
मदद के लिए रुका था मृतक
माणक चौक एसएचओ गुरु भूपेंद्र सिंह ने बताया- जयपुर में नमदगरों का मोहल्ला रामगंज के रहने वाले इकबाल (18) का मर्डर हुआ है। रात करीब 10.45 बजे जयसिंहपुरा खोर से इकबाल और उसका छोटा भाई बाइक लेकर घर जा रहे थे। इस दौरान गंगापोल में रावलजी का बाजार में दो बाइकों के बीच एक्सीडेंट हुआ और दोनों बाइक सवार गिर गए। इस दौरान इकबाल ने मौके पर बाइक रोक ली। सडक़ पर गिरे एक व्यक्ति को उठाया। इसके बाद सडक़ पर गिरे दूसरे व्यक्ति को चांटा मार दिया। इसके बाद दोनों बाइक वालों में समझौता हो गया। दोनों ही मौके से चले गए।
कॉलोनी के बुजुर्ग से गाली गलौज की
एक्सीडेंट की घटना के बाद इकबाल और उसका भाई मौके पर ही खड़े रहे। कॉलोनी के लोगों ने सोचा कि एक्सीडेंट होने पर इन्हें बुलाया गया है। इकबाल ने मौके पर खड़े एक बुजुर्ग से गाली-गलौज कर दी। इसके बाद आसपास के लोगों ने सरिये और डंडों से पिटाई कर दी। छोटा भाई मौके से भाग गया। वहीं, इकबाल सिर में सरिया लगने से मौके पर ही अचेत होकर गिर गया। इकबाल के पैर, सिर और शरीर पर चोट के निशान मिले हैं।

Related Articles