Uncategorized
युवा कांग्रेस ने किया विधानसभा का घेराव, पुलिस ने दांगे आंसू गैस के गोले
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी समैत सैंकड़ों युवा कांग्रेस के नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया
भोपाल । मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी , अपराध , महिला असुरक्षा और सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ युवा कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतर कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया
युवा कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता शांति पूर्वक विधानसभा घेराव के लिए निकले थे लेकिन पुलिस ने बैरिकेट लगा कर रेडक्रास अस्पताल के सामने रोक दिया पुलिस ने प्रदर्शन को रोकने के लिए बल प्रयोग कर वाटर कैनन का उपयोग किया , आंसू गैस के गोले भी दागे और कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं गिरफ्तार किया लाठीचार्ज से कई कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हुए
विधानसभा घेराव में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार हेमन्त कटारे कमलेश्वर पटेल पीसी शर्मा युवा कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव अखिलेश यादव प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया युवा कांग्रेस मीडिया विभाग अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी एवं राष्ट्रीय पदाधिकारी प्रदेश पदाधिकारी एवं कई जिला अध्यक्ष मुख्य रूप से उपस्थित थे
राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार से मांग करते हैं कि मध्यप्रदेश के करोड़ों बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की बजाए सरकार उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही हैं आगे कहा कि सरकार रोजगार, बेरोजगारी, हरदा हादसा, अपराध और महिला सुरक्षा पर ध्यान नहीं दे रही है. सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ युवा कांग्रेस को धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा हैं
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि जूए और पट्टे की सरकार नहीं चलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के बच्चों ने कमल का फूल देखकर वोट नहीं किया था. उनका भविष्य संकट में है। प्रदेश में नौकरियां नहीं है। इन लोगों ने वादा किया था कि हम दो लाख नौकरियां हर साल देंगे। एमपी के लोगों ने जुआ खेलवाने के लिए वोट नहीं दिया था। इसके जीतू पटवारी ने कहा कि हमें बिना बताए ही डिटेन किया जा रहा है।
विवेक त्रिपाठी ने बताया कि युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास समेत सैकड़ों युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज कर गिरफ्तार कर लिया जो भाजपा सरकार का डर दिखा है युवा कांग्रेस प्रदर्शन के माध्यम से हालही में हरदा में हुए भीषख हादसे के आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग के साथ साथ करोड़ों बेरोजगार युवाओं के रोजगार की मांग किसानों का अनाज समर्थन मूल्य पर खरीदने एवं अन्य मांगों को लेकर शांतिपूर्वक विधानसभा घेराव करने जा रहे थे ।