Uncategorized

तेज स्पीड बाइक डिवाइडर से भिड़ी युवक की मौत, दो घायल

भोपाल। शहर के अरेरा हिल्स थाना इलाके में बीती रात जेल रोड पहाड़ी और वेटनरी हॉस्पिटल के बीच ढलान पर तेज रफ्तार बाइक अचानक बेकाबू होकर रोड पर बीच में बने डिवाइडर से भिड़ गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई वहीं दो नाबालिग गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे की शुरुआती जॉच में यह बात भी सामने आई है कि एक ऑटो चालक ने बाइक को ओवरटेक किया था, जिसके कारण बाइक बेकाबू हो गई। पुलिस का कहना है की मामले की जॉच की जा रही है, जिसके बाद ही सही कारण सामने आ सकेगा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विकास नगर, गांधी नगर में रहने वाला 18 साल का समीर इंगले उर्फ भोला पिता सुरेश इंगले मेहनत-मजदूरी का काम करता था। बीती रात वह अपने दोस्त शिब्बु उर्फ भुभम और 17 साल के भांजे रमेश के साथ बाइक से 7 नंबर स्टाप आया था। यहां से वह बैरागढ़ में रहने वाले अपने भांजे को छोड़ने उसके घर जा रहा था। तीनो एक ही बाइक पर सवार थे। रात करीब साढ़े 10 बजे जेल रोड पहाड़ी से पुराने कंट्रोल रूम की तरफ जाते समय पशु चिकित्सालय के पास उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित होकर रोड पर बने डिवाइडर से टकरा गई। घटना में तीनों को गंभीर चोट आई थी। सूचना मिलने पर तीनों घायलों को इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया गया, जहां समीर को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं उसके साथ मौजूद दोनो घायलो को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। जॉच टीम का कहना है, कि घायलों की हालत बेहतर होने पर उनके बयान दर्ज किये जायेगें जिसके बाद ही हादसे का कारण पता चला सकेगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये भेज दिया है।

Related Articles