Uncategorized
बाइक स्लिप होने से युवक की मौत
भोपाल । रातीबड़ थाना इलाके में बाइक स्लिप होने से गंभीर रूप से घायल बाइक सवार युवक की मौत हो गई।
थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम रसूलिया पठार में रहने वाला 20 वर्षीय अजय पिता अमर सिंह निजी काम करता था। बीती रात करीब साढ़े बारह बजे वह काम निपटाकर बाइक से वापस घर लौट रहा था। रास्ते में ग्राम बजरिया मेन रोड पर अचानक उसकी बाइक अनियत्रिंत होकर फिसल गई। तेज रफ्तार में बाइक स्लिप होने के कारण अजय बाइक सहित सड़क पर गिरकर घिसटता हुआ गया था। हादसे में उसे घातक चोटें आई थी। वहॉ से गुजर रहे लोगो की मदद से उसे इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाय गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। हॉस्पिटल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया है। पुलिस हादसे में आगे की जॉच कर रही है।