bhopal : सिटी बस की टक्कर से युवक की मौत
भोपाल । बैरागढ़ थाना इलाके में सड़क पार करते समय सिटी बस ने अपनी चपेट में ले लिया। घटना में गंभीर रुप से घायल की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक दिल्ली के रहने वाले थे, जो अपने दोस्त की बहन के शादी समारोह में शामिल होने के लिये यहॉ आए थे। मिली जानकारी के अनुसार 41 वर्षीय दीपक रिषि पिता कंचन किशोर रिषि निवासी दिल्ली में रहते हुए वही निजी कंपनी में नौकरी करते थे। दीपक की शादी नहीं हुई थी, उनके परिवार में दो बड़ी बहने और एक एक बड़ा भाई हैं। राजधानी में रहने वाले रोहित शर्मा से उनके करीबी संबध थे, जिसके चलते वह रोहित की बहन की शादी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिये बीती 17 जनवरी को भोपाल आए थे। शादी के बाद 22 जनवरी को उनकी वापसी के लिये ट्रैन टिकट की बुकिंग थी, लेकिन लेकिन कोहरे के कारण ट्रेने लेट होने के चलते रिषि ने अपनी यात्रा कैंसिल कर दी थी। बुधवार को वह पुराने भोपाल में खरीददारी करने आये थे, शॉपिंग के बाद रात करीब 8 बजे वह बस से वापस बैरागढ़ लौटे। बैरागढ़ में मेन रोड पर बस से उतरने के बाद रिषि सड़क क्रॉस कर रहे थे, उसी समय दूसरी ओर से तेज रफ्तार से आ रही सिटी बस ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर रोहित के परिवार वाले मौके पर पहुंचे गए वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये मर्चूरी भेज दिया। हादसे की सूचना मिलने पर रिषि के परिजन गुरुवार सुबह भोपाल पहुंच गए थे, उनकी मौजूदगी में पीएम के बाद शव परिवार वालो को सौंपं दिया है। पुलिस आगे की जॉच कर रही है।