Uncategorized

प्रभात फेरी में धक्का मुक्की विवाद के बाद चाकूबाजी में युवक की मौत

इन्दौर । रणजीत हनुमान मंदिर द्वारा आयोजित रणजीत अष्टमी महोत्सव के समापन निकल रही प्रभात फेरी के दौरान हुए धक्का मुक्की के विवाद के बाद एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई वह युवक अपने दोस्तो के साथ फेरी में गया था। अन्नपूर्णा थाना ने प्रकरण दर्ज कर जांच में ले लिया है। बताया जा रहा है कि मृतक का नाम शुभम रघुवंशी है। सुबह करीब 7 बजे फेरी में धक्का मुक्की को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद हुई चाकूबाजी में शुभम की जान चली गई। प्रभात फेरी में लगभग 3 लाख से अधिक लोगों की भीड़ थी। मृतक शुभम बजरंग दल से भी जुड़ा था। जिसके चलते हत्या से आक्रोशित बजरंगियों ने हमलावरों की गिरफ्तारी और उन पर सख्त कार्रवाई को लेकर पुलिस कमिश्नर कार्यालय का घेराव कर दिया। पुलिस कमिश्नर ने उन्हें आश्वस्त किया कि त्वरित और सख्त से सख्त कार्यवाही की जावेगी। इसके बाद थाना अन्नपूर्णा और क्राइम ब्रांच की टीम एक्शन मोड में आ गई। पूछताछ में पता चला है कि हमलावर हमला करने के बाद महावर नगर की और भागकर जाते दिखाई दिए थे।

Related Articles