Uncategorized

तनाव में आये युवक ने लगा ली फांसी

भोपाल । शहर के अशोका गार्डन थाना इलाके में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया गया है कि पारिवारिक झगड़ो के कारण उसकी पत्नि अपने दोनो बच्चो को लेकर अलग रहने लगी थी, इसके कारण युवक मानसिक तनाव में रह रहा था।

थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अशोका गार्डन थाना इलाके की अलकापुरी कॉलोनी में रहने वाला 34 वर्षीय रोहित साहू पिता कमलेश साहू ऑटो चलाता था। बीती रात रोहित काम के बाद घर आया और बिना खाना खाये अपने कमरे में चला गया। तब काफी देर तक वो खाना खाने नहीं आया तब परिवार वालो ने उसे आवाज देकर खाना खाने को कहा। काफी पुकारने पर भी न तो रोहित बाहर आया और न ही उसने कमरे के भीतर से कोई जवाब दिया। परिवार वाले जब कमरे के दरवाजे पर पहुंचें तो दरवाजा भीतर से बंद मिला। काफी प्रयासो के बाद दरवाजा तोड़कर परिजन कमरे में दाखिल हुए जहॉ उन्हें रोहित का शव पंखे पर बने गमछे से बने फंदे पर लटका नजर आया। परिवार वालो ने उसे फंदे से नीचे उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जॉच के बाद मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये मर्चूरी भेजा जहॉ से बाद में शव परिवार वालो को सौंप दिया गया। जॉच टीम के अनुसार शुरुआती जॉच में फिलहाल मौके से कोई सुसाइड नोट या अन्य ऐसा सुराग नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या के कारणो का खुलासा हो सके। वहीं मृतक के परिवार वालो का कहना है कि विवाहित रोहित के परिवार में उसकी पत्नि सहित दो बच्चे नितिन (8) और तनिष्क (6) हैं। बीते काफी समय से पति-पत्नी के बीच किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था। बढ़ते झगड़ो के बाद उसकी पत्नि डॉली करीब 6 महीने पहले दोनो बच्चो को साथ लेकर चली गई थी। दोनो बच्चो को पत्नि ने अपनी मॉ के पास छोड़कर किसी अन्य युवक के साथ रह रही थी। इन सब बातों के चलते रोहित बीते काफभ् दिनो से काफी मानसिक तनाव में रह रहा था, और इन दिनो वह काफी कम बातचीत करता था। पुलिस का कहना है कि आगे की जॉच में मृतक के परिजनो सहित पत्नि के बयान दर्ज किये जायेगें, और जॉच के आधार पर आगे की कार्यवाही तय की जायेगी।

Related Articles