Uncategorized
लोकसभा चुनाव में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी , कांग्रेस युवाओं को मौका देगी : भंवर जितेन्द्र सिंह
किसी के जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता युवा कांग्रेस ही कांग्रेस की असली ताकत : विक्रांत भूरिया
युवाओं के बीच में कांग्रेस की विचारधारा को लेकर मजबूती से काम करेंगी युवा कांग्रेस : विवेक त्रिपाठी
भोपाल । प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई जिसमें मुख्य रूप से मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी एवं एआईसीसी महासचिव भंवर जितेन्द्र सिंह, AICC सचिव संजय दत्त जी , AICC सचिव संजय कपूर जी , युवा कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव एवं मप्र प्रभारी अखिलेश यादव , प्रदेशाध्यक्ष विक्रांत भूरिया , युवा कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी एवं प्रदेश भर से आये युवा कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक में भंवर जितेन्द्र सिंह ने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि युवा कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ पार्टी से जुड़ा है और आने वाली किसी भी चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार है किसी के पार्टी छोड़ने से कांग्रेस पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि जो कांग्रेसी कांग्रेस की असली ताकत है ।
मप्र युवा कांग्रेस प्रभारी अखिलेश यादव ने कहा कि इलेक्शन कमीशन भाजपा कार्यकर्ता की तरह काम कर रहा है वहीं युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी कार्यकर्ता पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल न हो युवा कांग्रेस से निकलने पर कार्यकर्ताओं को पार्टी संगठन में मौका मिलेगा ।
विक्रांत भूरिया ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा की कार्यकर्ता निराश न हों और भारत जोड़ो यात्रा और आगामी लौकसभा चुनाव में जुट जायें। ईवीएम को लेकर कहा की सरकार आने पर हटायेंगे और अभी न्यायालय स्तर पर लड़ाई लड़ रहे हैं ।
मीडिया विभाग के अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी ने कहा की सभी कार्यकर्ता संगठन को मजबूत करने में अपना योगदान दें । विधानसभा चुनाव में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन सराहनीय रहा है सभी कार्यकर्ता पूरी ताकत से संगठन के कार्यों को जनता तक पहुंचाना का कार्य करें ।